Huawei की सब्सिडरी Honor ने दो कैमरों के साथ एक बजट स्मार्टफोन Honor 7X लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के कई स्मार्टफोन का खेल खराब कर सकता है. कीमत काफी आक्रामक है अब आइए रिव्यू में जान लेते हैं क्या है इसकी खासियत और असल जिंदगी में कैसा है ये स्मार्टफोन. जैसा की आप सब जानते हैं कि आज तक के स्मार्टफोन रिव्यू में हम बेंचमार्क पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं. हम स्मार्टफोन को असल जिंदगी में इस्तेमाल करके टेस्ट करते हैं.
ऐसा इसलिए, क्योंकि कोई कस्टमर स्मार्टफोन खरीदता है तो उसे टेस्ट करने के लिए कोई टूल्स नहीं होते या फिर उसे बेंचमार्क का सहारा नहीं चाहिए होता है. कस्टमर्स को हमेशा इस बात कि फिक्र होती है कि फोन में कैमरा कैसी तस्वीरें क्लिक करता है? बैटरी कितना बैकअप देती है? फोन हैंग होता है या नहीं? डिजाइन कैसा है और डिस्प्ले कितनी बढ़िया है. इस तरह के सवाल ज्यादातर कस्टमर्स के मन में होता है और इसलिए हम लेकर आए हैं इस बजट स्मार्टफोन का रिव्यू. इसे पढ़ कर उम्मीद है आपको आपके सभी सवाल के जवाब मिल जाएंगे.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
Honor 7X का डिजाइन आपको Honor 8 Pro जैसा ही लगेगा. बॉडी एल्यूमिनियम की है और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. रियर में डुअल कैमरा बंप है और फ्रंट में ज्यादातर डिस्प्ले है और बेजल कम हैं जो इसकी एक खासियत भी है. कैमरे के बाईं तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है. फोन ज्यादा भारी नहीं है तो यूज करने में आसान है और यह प्रीमियम फील देता है अगर आप इसकी कीमत ध्यान में रखें तो. इसके रियर में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. एंटेना लाइन्स कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही हैं. कुल मिला कर यह मेटल का स्मार्टफोन यूज करने में अच्छा लगता है. डिजाइन अच्छा है और ऐसे स्मार्टफोन यूज करने में आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप इस बजट का डिवाइस यूज कर रहे हैं.
परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने HiSilicon 659 ऑक्टाकोर 4X Cortex- A53 लॉन्च प्रोसेसर दिया है. बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए Mali – T830 MP2 GPU दिया गया है. हमने हफ्ते भर लगातार इस्तेमाल किया है और इसमें हैंग की कोई समस्या नहीं आई है. एवरेज गेमिंग की जा सकती है. डिस्प्ले अच्छी है और प्रोसेसर भी ठीक है इसलिए वीडियोज देखने में हमारा अनुभव अच्छा रहा है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम है ये स्मार्टफोन को फास्ट बनाने में मदद करता है. ऐप ट्रांजिशन स्मूद करने की कोशिश की गई है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना आसान है. ब्राउंजिंग फास्ट है. कई ऐप्स एक साथ यूज सकते हैं. बैकग्राउंड में कई ऐप्स चल रहे हों फिर भी आराम से आप कई ऐप्स यूज कर सकते हैं. कुल मिला कर परफॉर्मेंस के लिहाज से अगर कीमत देखें तो यह स्मार्टफोन इस मामले में बेहतर है.
हाई एंड स्मार्टफोन की तरह इसमें भी नए वर्जन का Asphalt चला सकते हैं लैग नहीं होगा. हालांकि देर तक गेमिंग के बाद आपको दिक्कत हो सकती है फोन थोड़ा गर्म होता है.
डिस्प्ले
Honor 7X की खूबियों में से एक इसमें दी गई डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. बेजल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड है और इसलिए यह स्मार्टफोन उस ट्रेंड पर ही है. डिस्प्ले रेजोलुशन एचडी प्लस है और इसलिए शानदार लगता है. खासकर अगर आप फिल्में या वीडियोज मोबाइल पर ही देखते हैं तो इसके लिए यह स्मार्टफोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है.
इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है. इसका व्यूइंग ऐंगल काफी बेहतर है. कलर टेंप्रेचर भी सही है, लेकिन धूप में थोड़ी परेशानी हो सकती है और इसे बेहतर किया जा सकता था. कुल डिस्प्ले में कोई एक्स फैक्टर नहीं है, लेकिन फिर भी यह आम इस्तेमाल के लिए बेहतर है.
कैमरा
कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसके कैमरे को काफी हाईलाईट किया है. इस प्राइस रेंज में डुअल कैमरा सेटअप देना सराहनिय है. इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्स के लेंस हैं. फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें ब्यूटिफिकेशन के फीचर्स भी दिए गए हैं. कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो आम तौ पर लोग दो कैमरों वाला स्मार्टफोन इसलिए लेते हैं, क्योंकि उन्हें डीएसआलआर जैसी तस्वीरें यानी बैकग्राउंड ब्लर करके चाहिए होती हैं.
Honor 7X से क्लिक की गई तस्वीरें डेप्थ इफेक्ट के साथ देखने में अच्छी लगती हैं और बैकग्राउंड अच्छे से ब्लर भी होता है. लेकिन कई बार बैकग्राउंड सहित सब्जेक्ट के किनारे भी आपको ब्लर मिलेगा. बोके इफेक्ट वाली तस्वीरें सुंदर लगती हैं, लेकिन कई बार यह सटीक नहीं है.
साधारण तस्वीरें अच्छी क्लिक होती हैं खासकर आप अच्छी रौशनी में तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा अनुभव है. तस्वीरें शार्प होती हैं और अच्छी दिखती हैं. कम रौशनी में आप इस फोन से कम ही उम्मीद रखें तो बेहतर है. तस्वीरों की क्वॉलिटी की बात करें तो ये ऐवरेज किस्म की तस्वीरें डेवेलप करता है.
सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसके साथ खासियत ये है कि इसमें भी बैकग्राउंड ब्लर करने का ऑप्शन मिलता है. चूंकि यहां डुअल कैमरा नहीं है और यह सॉफ्टवेयर बेस्ड है, इसलिए रियर कैमरे की तरह तो नहीं होगा. लेकिन अगर आपने सही से थोड़ा टाइम देकर क्लिक किया तो फोटो ठीक ठाक क्लिक हो जाती है. सेल्फी में भी बैकग्राउंड ब्लर हो सकता है. कुल मिला कर इसका कैमरा एवरेज है रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आप इसे खरीद सकते हैं.
बैटरी
Honor 7X में 3,340mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें पावर सेविंग के लिए अल्ट्रा मोड है जिसे एनेबल करके आप आखिरी बैटरी को आंखिरी सांसों तक यूज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह 1 दिन से ज्यादा चलेगी. आम तौर पर कंपनियों के दावे खोखले साबित होचे हैं, लेकिन इस फोन में ऐसा नहीं है. बैटरी को लेकर हमारा अनुभव अच्छा रहा है और मिक्स्ड यूज में एक दिन चल जाता है और थोड़ी बैटरी बची भी रहती है. इसकी डिस्प्ले बड़ी है आप इस बात का ख्याल रखेंगे तो आपको इसकी बैटरी और भी बेहतर लगेगी, क्योंकि ऐसे डिस्प्ले में आम तौर पर ज्यादा बैटरी की खपत होती है.
आज तक रेटिंग - 4/5