Huawei के सब ब्रांड Honor ने 5 दिवसीय सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंमनी के दो स्मार्टफोन Honor 8 Pro और Honor 6X पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 5 दिन तक चलने वाला सेल आज से ही शुरू कर दिया गया है और 11 नवंबर तक जारी रहेगा. ये सेल केवल ऑनलाइन चैनल्स यानी हॉनर के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ही जारी है.
Honor के सेल में Honor 8 Pro पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये हो गई है. Honor 8 Pro को जुलाई में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को इसके साथ ही हॉनर गिफ्ट बॉक्स भी दिया जाएगा.
इसी तरह Honor 6X पर भी डिस्काउंट का ऑफर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 2,000 रुपये के डिस्काउंट में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 4GB रैम के वैरिएंट में पेश किया गया था. इन्हें क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब डिस्काउंट के बाद ग्राहक इन्हें 9,999 रुपये और 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी हॉनर पॉवर बैंक पर 500 रुपये का डिस्काउंट और एसेसीरीज पर ऑकर्षक ऑफर उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट 8 इंच वाले हॉनर टैबलेट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे ग्राहक इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.