scorecardresearch
 

6GB रैम वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ₹4 हजार का डिस्काउंट

इंडियन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट हाल में लॉन्च हुए Honor स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ग्राहक फ्लिपकार्ट पर Honor 9i और Honor 8 Pro पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर हॉनर सेलिब्रेशन के तहत दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Honor 8 Pro
Honor 8 Pro

Advertisement

इंडियन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट हाल में लॉन्च हुए Honor स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ग्राहक फ्लिपकार्ट पर Honor 9i और Honor 8 Pro पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर हॉनर सेलिब्रेशन के तहत दिए जा रहे हैं.

हाल ही में लॉन्च हुए Honor 9i पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसे 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ग्राहक अब इसे 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

दूसरी तरफ Honor 8 Pro को 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसे 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया था, हालांकि डिस्काउंट के बाद ग्राहक अब इसे 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक इसमें 18,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का भी फायदा यहां भी उठा सकते हैं.

Advertisement

Honor 8 Pro में 5.7 इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) LTPS LCD डिस्पले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 1.8GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB का है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Honor 9i की बात करें तो 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की बनी है. खासियत ये है कि इसमें सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है. यानी बैकग्राउंड ब्लर करके सेल्फी भी ले सकते हैं. रियर में भी दो कैमरे दिए गए हैं. यानी कुल मिला कर यह चार कैमरों वाला स्मार्टफोन है.  

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें  2.36GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर Kirin 659 दिया गया है. इसमें 4GB रैम और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है. यह एंड्रॉयड 7.0 Nougat पर आधारित EMUI 5.1 पर चलता है. इसकी बैटरी 3,340mAh की है कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है.

Advertisement
Advertisement