scorecardresearch
 

Honor 9X Lite, Honor 20E लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor ने दो नए स्मार्टफोन्स- Honor 9X Lite और Honor 20E में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. 9X Lite के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और 20E के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है.

Advertisement
X
Honor 9X Lite
Honor 9X Lite

Advertisement

Honor ने दो नए स्मार्टफोन्स- Honor 9X Lite और Honor 20E में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. 9X Lite के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और 20E के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है.

Honor 9X Lite को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत EUR 199 (लगभग 16,400 रुपये) रखी गई है. फिनलैंड के एक डिस्ट्रीब्यूटर पेज के मुताबिक ग्राहकों के लिए ये ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. वहां इसकी बिक्री 14 मई से शुरू होगी. फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दूसरी तरफ Honor 20E की बात करें तो इसे 4GB + 64GB वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत EUR 180 (लगभग 14,800 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. इसे हॉनर इटली की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, यहां उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: TikTok: अब पैरेंट्स कर पाएंगे अपने बच्चों का अकाउंट कंट्रोल

Honor 9X Lite के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (1,080x2,340 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 710 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 2MP का. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi, ब्लूटूथ, एक 3.5 mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में मौजूद है. इसकी बैटरी 3,750mAh की है.

Honor 20E के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.1 पर चलता है और इसमें 6.21-इंच (1,080x2,340 पिक्सल) फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 710F प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 24MP का, सेकेंडरी कैमरा 8MP का और टर्शरी कैमरा 2MP का है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Honor 20E की मेमोरी 64GB की है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,400mAh और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में ही मौजूद है.

Advertisement
Advertisement