Honor 9X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इस फोन को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को इसके साथ कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे.
Honor 9X की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे आज 12am (मिडनाइट) से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
सेल ऑफर्स की बात करें तो पहली सेल में Honor 9X के 4GB + 128GB वेरिएंट में 1,000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत बैंकिंग डिस्काउंट भी मिलेगा. ये ऑफर 19 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक वैलिड रहेगा. इसके अलावा जियो की ओर से 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2,200 रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे.
Honor 9X के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.1 पर चलता है और इस फोन में 6.59-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए Honor 9X के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है. साथ ही यहां 8MP वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. ये कैमरा पॉप-अप मॉड्यूल के साथ आएगा. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में मौजूद है.