scorecardresearch
 

Honor का बिग दिवाली सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर 50% तक छूट

Huawei के डिजिटल सब ब्रांड Honor ने 'हॉनर बिग दिवाली सेल' के पहले एडिशन की घोषणा कर दी है. कंपनी इस दौरान Honor 6X, Honor 8 Pro, Huawei Watch 2, Honor बैंड और सारे एसेसीरिज रेंज में ऑफर दे रही है.

Advertisement
X
Honor का बिग दिवाली सेल शुरू
Honor का बिग दिवाली सेल शुरू

Advertisement

Huawei के डिजिटल सब ब्रांड Honor ने 'हॉनर बिग दिवाली सेल' के पहले एडिशन की घोषणा कर दी है. कंपनी इस दौरान Honor 6X, Honor 8 Pro, Huawei Watch 2, Honor बैंड और सारे एसेसीरिज रेंज में ऑफर दे रही है. बिग दिवाली सेल की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है और ये 24 तक जारी रहेगी. ग्राहक इस सेल को हॉनर के आधिकारिक इंडियन ऑनलाइन स्टोर में देख सकते हैं.

Honor 6X पर फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके तहत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये हो गई है.  Honor 8 Pro पर वैसे तो कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन हर स्मार्टफोन खरीद पर 2000 रुपये की कीमत वाला प्रिमियम एसेसीरिज गिफ्ट बॉक्स दिया जाएगा. इस गिफ्ट बॉक्स में एक हेडफोन, Type-C केबल, माइक्रो USB टू Type-C कन्वर्टर और सेल्फी स्टीक मौजूद होगा.

Advertisement

इसी तरह कंपनी प्रिमियम एसेसीरिज गिफ्ट बॉक्स को Huawei Watch 2 के तीनों वैरिएंट- (Sports- Bluetooth, Classic- Bluetooth और Sports- 4G) में भी देगी. साथ ही जो ग्राहक Honor Band 3 को खरीदेंगे उन्हें 2,799 रुपये का भुगतान करने के बाद हॉनर स्पोर्ट्स फ्लास्क भी फ्री में मिलेगा.

Honor ने एक नया 10,000mAh वाला पॉवर बैंक भी लॉन्च किया है, जिसे स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर में 1,999 रुपये में सेल किया जा रहा है, जोकि रेगुलर रिटेल प्राइस की तुलना में 40 प्रतिशत तक कम है. इन सब के साथ हॉनर के काफी सारे एसेसीरिज पर बिग दिवाली सेल में फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement