scorecardresearch
 

Honor स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, ये हैं टॉप डील्स

Honor के लगभग सभी पॉपुलर स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है. ये छूट ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर है और ये पांच दिन तक के लिए है.

Advertisement
X
Honor के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
Honor के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

Advertisement

हुआवे की सब ब्रांड Honor ने पांच दिन के लिए सेल की शुरुआत की है. Honor Gala सेल फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर है. शुरुआत 8 अप्रैल यानी आज से शुरू है और यह 12 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान बेस्ट सेलिंग Honor के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहे हैं. अगर ऑनर के स्मार्टफोन्स खरीदने का प्लान है तो ये ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.

ये हैं डील्स जो ऐमेजॉन पर मिल रही हैं

Honor 9N – इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 4GB रैम और 32GB मेमोरी वेरिएंट के लिए है. दूसरा वेरिएंट 3GB रैम वाला है जिसे आप 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 7A – इस स्मार्टफोन को सेल में आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. ये स्मार्टफोन 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Honor 7S – इसे आप सेल के दौरान 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 2GB रैम और 16GB मेमोरी वेरिएंट के लिए है . इसे भारत में 6,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

Honor 9i – इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. डिस्काउंट के बाद आप Honor 9i को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 10 Lite – इस स्मार्टफोन को आप Honor Gala सेल  में 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन का 4GB मॉडल 13,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. 6GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 10 – भारत में ये स्मार्टफोन 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल मेमेरी दी गई है. Honor 10 को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Amazon की डील्स में इन स्मार्टफोन्स पर छूट 

Honor Play -  इस सेल में Honor Play का 4GB वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा है. 

Honor 8X – इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को आप 12999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 7C -  इस फोन के 3GB रैम वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 6GB रैन  वेरिएंट 8,499 रुपये में मिलेगा.

Advertisement
Honor 8C -  Honor Gala सेल के दौरान Honor 8C के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor View 20 – यह फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है और बंद भी हो गया. लेकिन इसे 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
Advertisement