scorecardresearch
 

3GB रैम के साथ Honor ने भारत में लॉन्च किया दमदार बजट स्मार्टफोन

Honor ने मंगलवार को भारत Holly सीरीज में अपने एक नए बजट स्मार्टफोन Honor Holly 4 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Honor Holly 4
Honor Holly 4

Advertisement

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने मंगलवार को भारत Holly सीरीज में अपने एक नए बजट स्मार्टफोन Honor Holly 4 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की प्रमुख खूबियां इसका मेटालिक डिजाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर और 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. ग्राहक इसे कंपनी के साझेदारी वाले स्टोर्स से मंगलवार से ही खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है.

डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor Holly 4 एंड्रायड 7.0 नूगट बेस्ड कंपनी के EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

Advertisement

Honor Holly 4 की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB मौजूद है. कंपनी ने जानकारी दी कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर शॉर्टकट्स के लिए भी काम में लाया जा सकेगा.

इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 143.7x70.95x8.2mm है और इसका वजन 144 ग्राम है. इसकी बैटरी 3020mAh की है. ग्राहक इसे गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीद पाएंगे. इसमें ग्राहकों को एक्सिलीरोमीटर, एंबीयंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे. ग्राहकों को इसमें चार्जर और डेटा केबल के साथ इयरफोन भी दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement