ग्राहकों तक फाइनल प्रोडक्ट पहुंचने से पहले कंपनियां स्मार्टफोन्स के ढेरों प्रोटोटाइप की टेस्टिंग करती हैं. इन प्रोटोटाइप्स का इस्तेमाल कंपनियां कई फीचर्स की टेस्टिंग के लिए करती हैं. फाइनल प्रोडक्ट और प्रोटोटाइप में केवल थोड़ा बहुत अंतर जरूर होता है, लेकिन टेस्टिंग के लिए कंपनियां इन्हीं का इस्तेमाल करती हैं. जानकारी मिली है कि Honor का ऐसा ही एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन गुम हो गया है और चीनी कंपनी इसे ढूंढ कर लाने वाले शख्स को 4 लाख रुपये देगी.
PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर कंपनी का एक मार्केटिंग का कर्मचारी मोरित्ज़ स्किडल जर्मनी में डसेलडोर्फ से म्यूनिख जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्किडल के पास उसके बैग में एक हॉनर फोन का प्रोटोटाइप था, शायद जिसे 21 मई को इवेंट के दौरान लंदन में लॉन्च किया जाना है. जैसे ही स्किडल घर पहुंचे उन्होंने डिवाइस को चार्ज करने के लिए बैग ओपन किया और पाया कि फोन वहां है ही नहीं.
चीनी कंपनी ने अपने जर्मन ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया है. ट्वीट कर कंपनी ने कहा है कि, कृपया हमारी मदद करें. Deutsche Bahn (जर्मनी की प्राइमरी रेलवे कंपनी) के किसी कर्मचारी या de.support@hihonor.com पर हमसे संपर्क करें.
सोमवार, 22 अप्रैल 2019 को ICE 1125 पर एक हॉनर का कर्मचारी डसेलडोर्फ (6:06AM) से म्यूनिख (11:08AM) जा रहा था. उसने एक हॉनर प्रोटोटाइप स्मार्टफोन को खो दिया है. ये प्रोटोटाइप प्रोटेक्टिव ग्रे केस में है, जिसने शटर के साथ कैमरे को भी कवर कर रखा है. कृपया de.support@hihonor.com पर ईमेल करें. प्रोटोटाइप को ढूंढ कर लाने वाले शख्स को कंपनी 5,000 euros (लगभग 4 लाख रुपये) ईनाम के रूप में देगी.
जैसा कि हमने ऊपर बताया है हॉनर लंदन के अपने इवेंट में 21 मई को एक नया फोन लॉन्च करने वाली है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी कौन सा फोन लॉन्च करेगी. लेकिन चर्चा ऐसी है कि ये Honor 20 Pro हो सकता है. ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है गुमा हुआ प्रोटोटाइप इसी फोन का है, लेकिन जो भी हो प्रोटोटाइप ढूंढ कर लाने वाले शख्स को कंपनी 4 लाख रुपये जरूर दे देगी.