scorecardresearch
 

24MP सेल्फी कैमरे के साथ Honor Play 7 लॉन्च, जानें खूबियां

Honor ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Play 7 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कुछ बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें 18:9 डिस्प्ले, एक 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3020mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,400 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को Play 7 ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Advertisement
X
Honor Play 7
Honor Play 7

Advertisement

Honor ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Play 7 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कुछ बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें 18:9 डिस्प्ले, एक 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3020mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,400 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को Play 7 ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Honor Play 7 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor Play 7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल टोन LED फ्लैश, PDAF, ऑटोफोकस और 4x डिजिटल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सॉफ्ट लाइट LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3020mAh की है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से Honor Play 7 में 4G LTE, हॉटस्पॉट के साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n, LE के साथ ब्लूटूथ 4.2, GLONASS, GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. हालांकि इस स्मार्टफोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक फीचर नहीं मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 142 ग्राम है.

कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आई प्रोटेक्शन मोड, स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल फीचर, थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट और डबल टैप वेक अप स्क्रीन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement