scorecardresearch
 

Honor के फ्लैगशिप से लेकर बजट स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

Honor के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये से लेकर 7000  रुपये तक की छूट मिल रही है. ऐमेजॉन पर 28 मार्च तक सेल है और इस दौरान ये डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Honor View 20
Honor View 20

Advertisement

चीनी टेक कंपनी की सबसिडरी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर के स्मार्टफोन्स सस्ते मिल रहे हैं. ऐमेजॉन सेल की शुरुआत हो चुकी है और यह 25 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान Honor 8X, Honor 8C, Honor Play और Honor 8C पर छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 है और इस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

कंपनी के मुताबिक कस्टमर्स को नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको छह महीने की ईएमआई सेट करनी होगी. आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

इस ऑफर के दौरान अगर आप Honor View 20 खरीदते हैं तो आपको Honor Xsport इयरफोन्स फ्री मिलेंगे या 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ एक्स्चेंज ऑफर भी है. 

Advertisement

Honor View 20 – इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. 6GB वेरिएंट की असल कीमत 4,2999 रुपये है. डिस्काउंट करके यह 37,999 रुपये में मिलेगा. जबकि 8GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद यह 45,999 रुपये में मिलेगा.

Honor 8X – इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की असल कीमत 17,999 रुपये है, इसपर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और इसे आप सेल के दौरान 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम वाला है और यह आपको 15,999 रुपये में मिलेगा.

Honor 8C – इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर 9999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Honor Play – इस स्मार्टफोन के भी दो वेरिएंट हैं – 4GB वेरिएंट को ऑफर के दौरान 7000 रुपये के डिस्काउंट पर 14999 रुपये में खरीद सकते हैं. दूसरा वर्जन 6GB रैम का है और इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 7C – इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को आप 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके दूसरे वेरिएंट जिसमें 4GB रैम और 64GB मेमोरी है, इसे 6000 रुपये के डिस्काउंट पर 8999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement