Honor V20 को चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की कुछ खूबियां पहले से ही मालूम हैं. सबसे खास बात ये है कि Honor V20 में होल डिजाइन के साथ एक सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. ऐसा ही डिजाइन कंपनी ने Huawei Nova 4 में दिया है. Honor V20 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में Honor View 20 के नाम से अगले साल लॉन्च किया जाएगा.
फिलहाल चीन में इसकी लॉन्चिंग इवेंट को इच्छुक लोग नीचें लिंक पर क्लिक कर लाइव देख सकते हैं. इवेंट की शुरुआत 3pm CST (12:30 PM IST) से होगी. इस इवेंट के दौरान कंपनी आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देगी. साथ ही आपको बता दें इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट यानी Honor View 20 को अगले साल 22 जनवरी को पेरिस में लॉन्च किया जाएगा.
Honor V20 के स्पेसिफिकेशन्स
Honor V20 का ऑफिशियल डेब्यू सैमसंग के Galaxy A8s के ठीक पहले हुआ था. कंपनी की कोशिश ये थी कि वो फ्रंट कैमरे के लिए होल डिजाइन वाली पहली कंपनी बन जाए. कंपनी ने उस समय जानकारी दी थी कि डिस्प्ले कटआउट का डायमीटर 4.5mm है. साथ ही कंपनी ने ये भी पुष्टि की थी कि इसके रियर में Sony का नया 48-मेगापिक्सल IMX586 सेंसर होगा. ये लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतर होगा.
हॉनर की ओर से पहले से ही ये जानकारी दी गई है कि V20 में 7nm Huawei HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इसमें क्विक चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी. एक टीजर से ये भी मालूम पड़ता है कि इसमें GPU टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी.
हालिया लीक से ये खुलासा हुआ है कि Honor V20 के रियर में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. साथ ही 3D डेफ्थ सेंसर या तीसरा रियर कैमरा भी इस स्मार्टफोन में हो सकता है. ये पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए खासतौर पर दिया जा सकता है.
कंपनी ने ये भी पुष्टि की है कि Honor V20 में 960fps स्लो-मो वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मौजूद रहेगा. इसमें 6GB या 8GB रैम दिया जा सकता है.