scorecardresearch
 

गूगल मैप के जरिए ऐसे कर सकते हैं पोकेमॉन्स को ट्रैक

पोकेमॉन गो वायरस की तरह फैल रहा है, लगातार लोग इसे इंस्टॉल कर रहे हैं दिन भर पोकेमॉन ढूढ रहे हैं. आलम यह है कि इस आपाधापी में लोगों के एक्सिडेंट भी हो रहे हैं.

Advertisement
X
Pokemon Go
Pokemon Go

Advertisement

पोकेमॉन गो, नाम तो सुना ही होगा. उम्मीद है आप इसे खेल भी रहे होंगे. यह भी संभव है कि आप पोकमॉन ढूंढने के लिए काफी भागदौड़ भी कर रहे होंगे. पोकेस्टॉप के भी चक्कर लगा के थक भी गए होंगे. अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सा पोकेमॉन कहां छुपा बैठा है.

यह कोई रॉकेट टेक्नॉलोजी नहीं है, लेकिन आसान भी नहीं है. इस ट्रिक में गूगल मैप पर पॉकेमॉन गो का रॉ डेटा ट्रांसप्लांट किया गया है. हालांकि यह आधिकारिक नहीं है और न ही इस गेम के डेवलपर ने ऐसा करने को कहा है. लेकिन इसके जरपिए आपके आस पास के पॉकेमॉन आपको दिख जाएंगे.

रेडिट पर पोकेमॉन खेलने वाले कुछ डेवलपर्स ने एक प्रोजेक्ट के तौर पर इसे अपलोड किया है. उन्होंने इस गेम के रॉ डेटा के जरिए गूगल मैप पर यह पता लगाने की कोशिश की है कि पॉकेमॉन्स कहां हैं.

Advertisement

अहमद नाम के एक रेडिट यूजर और डेवलपर ने इसे 'GIT Hub' और रेडिट पर अपलोड किया. इसके बाद कई लोगों ने इस तरीके को यूज करके मैप के जरिए काफी पोकेमॉन इकठ्ठे किए हैं.

हालांकि इस मैप को आप आसानी से इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं, इसके लिए स्टेप्स फौलो करने होंगे. इसके लिए आपको के कमांड लाइन्स खोलने होंगे, अगर आपको कमांड लाइन्स के बारे में जरा भी इल्म नहीं है तो आपके लिए यह मुश्किल है. यहां क्लिक करके आप स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

अगर आपको कमांड लाइन्स के बारे में पता है और इन स्टेप्स करने में कामयाब होते हैं तो आपको गूगल मैप दिखेगा. इस मैप में आस पास के सभी पोकेमॉन्स, पोकेस्टॉप्स और जिम दिखेंगे. इस कोड में थोड़ी और फेर बदल करके आप अपने मनचाहे पोकेमॉन के बारे में भी पता लगा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement