कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन कहीं गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है और हम इस बात से अंजान होते हैं. हमें तब पता चलता है जब हमें कहीं फोन करना होता है या फिर इंटरनेट चलाना होता है. यहां हम आपको बताते हैं सिर्फ 1 मिनट में खोए हुए फोन को ढूंढने का एक बेहद आसान तरीका:
1.सबसे पहले अपने उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन कीजिए जिसे आपने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रजिस्टर किया है.
2. इसके बाद होमपेज की सर्च बार पर 'Whare's my phone? टाइप कीजिए. ऐसा करने से आपके सामने एक मैप खुल जाएगा.
3. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस फोन के लिए आप परेशान थे कुछ ही देर में आपको उसकी लोकेशन दिख जाएगी. बता दें कि गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करके आपको बताएगा कि इस समय आपका फोन कहां है.
4. इतना ही नहीं अगर आपका साइलेंट मोड पर है तो इस ऑप्शन के जरिए आपको रिंग करवाने का ऑप्शन भी मिलेगा. बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए. बता दें कि यह ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखाई देगा.