समार्टफोन हैंग की समस्या आम हो गई है. जरूरी काम करते वक्त यह अटक जाए तो बहतु परेशानी होती है. वहीं डेटा चोरी से लेकर स्मार्टफोन से डेटा डिलीट होने की समस्या भी आजकल स्मार्टफोन में आम बात हो गई है. एेसा होता है वायरस अटैक की वजह से.
इंटरनेट पर हर सेकंड बनते नए वायरस आपके स्मार्टफोन पर अटैक करते हैं . अगर आप चंद बातों का ख्याल ना रखें तो आपका फोन वायरस अफेक्टेड हो जाएगा.
हमने आपके लिए कुछ ऐसे तरीके ढूंढ निकाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन को खतरनाक वायरस या मैलवेयर से बचा सकते हैं. जानिए इनको :
सिस्टम अपडेट: अगर आपका मोबाइल ओएस अपडेटेड नहीं है तो सेटिंग्स के अपडेट ऑप्शन में जा कर उसे अपडेट कर लें. पूराने ओएस में पैच ना होने की वजह से वायरस ज्यादा अटैक करते हैं.
अननोन सोर्स के एप इंस्टॉल करने से बचें: अपने स्मार्टफोन के सिक्योरिटी सेटिंग्स में जा कर ‘Device Administration’ पर क्लिक करें. वहां आपको ‘Unknown Sources’ का ऑप्शन मिलेगा. अगर उसपे टिक किया हुआ है तो आप टिक हटा दें. इसके हटाने से आपके फोन में वो एप इंस्टॉल नहीं होंगे जो वेरिफाइड नहीं हैं.
स्क्रीन लॉक यूज करें: स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जा कर स्मार्टफोन में दिए गए स्क्रीन लॉक को इनेबल कर लें. किसी थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन एप का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
Anti Virus इंस्टॉल रखें: आपके स्मार्टफोन के एप स्टोर में आपको फ्री Anti Virus मिलेंगे. आप उनमें से वो Anti Virus डाउनलोड करें जो वेरिफाइड हों और जिनके रिव्यू अच्छे हों. Anti Virus से समय-समय पर अपने फोन को स्कैन करते रहें.
ब्लूटूथ ऑफ रखें: जरूरत ना होने पर स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑफ रखें क्योंकि कोई भी ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन में मैलवेयर भेज सकता है.
सिक्योर वाईफाई हॉटस्पॉट यूज करें: कभी भी खुले हुए वाईफाई हॉटस्पॉट से अपना फोन कनेक्ट ना करें क्योंकि ऐसा करने पर आपके फोन में वायरस तो आएगा ही, आपका फोन हैक भी हो सकता है.
पॉप अप ब्लॉक करके रखें: अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर की सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको साइट सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा. वहां से पॉप अप को ब्लॉक कर दें. साथ ही कैमरा और माइक्रोफोन ऑप्शन को डिसेबल या आस्क फर्स्ट कर दें ताकि वेबसाइट्स आपके कैमरे और माइक्रोफोन का यूज ना कर सकें.
ईमेल अटैचमेंट खोलने से बचें: मोबाइल में कोई भी अनजान ईमेल का अटैचमेंट खोलने से बचें क्योंकि ज्यादातर वायरस ईमेल अटैचमेंट के जरिए ही आते हैं.