scorecardresearch
 

इन आसान तरीकों से बचा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के तरीके. कुछ ऐप्स हैं जो पावर हंग्री होते हैं वो आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन करते हैं. आपको जरूरत है इनकी पहचान करके इनसे निजात पाना.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

स्मार्टफोन कंपनियां चाहे कितनी भी पावरफुल बैटरी क्यों न दें, लेकिन आखिर में जरूरत पड़ने पर आप पाते हैं कि बैटरी खत्म होने वाली है. बैटरी जल्द खत्म होना भी एक समस्या है. बैटरी जल्द ड्रेन होने की कई वजहें हैं. यानी अगर आप स्मार्टफोन में ज्यादा बैकअप चाहते हैं तो आपको पहले उन चीजों को देखना होगा कि फोन में ऐसा क्या है कि जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की खपत कर रहा है. आप चार्ज कर रहे हैं और कुछ समय में ही बैटरी ड्रेन हो रही है.

चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे आप अपनी नहीं, बल्कि अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं. आपमें से कुछ इन तरीकों के बारे में पहले से जानते होंगे, लेकिन जिन्हें नहीं पता वो जरूर जान लें.

Advertisement
ऐसे करें जांच

स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी लोकेट करें. यहां क्लिक करते ही आपको डीटेल्स दिखेंगे. अब यहां से देख सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा ड्रेन कर रहा है. अब इसमें से आप ये सुनिश्चित करें की कौन से ऐप्स को यूज करना कम या बंद कर सकते हैं. यहां से आप उसे हटा भी सकते हैं. इस जांच के लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के चक्कर में न पड़ें.

जो ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं उन्हें पावर हंग्री ऐप कहा जाता है. तो आप अपने स्मार्टफोन से सभी पावर हंग्री ऐप्स या तो हटा दें या उनका यूज लिमिट कर दें. लोकेशन, जीपीएस आपके स्मार्टफोन की बैटरी की खपत करते हैं. अगर यूज न कर रहे हों तो लोकेशन जीपीएस ऑफ करके रखें.

ब्लूटूथ और वाईफाई अगर यूज में नहीं हैं तो उन्हें भी ऑफ कर दें. स्क्रीन को ऑटो ब्राइटनेस में मत रखें और खुद से ब्राइटनेस सेलेक्ट कर लें. इंटरनेट यूज नहीं कर रहे हैं तो मोबाइल डेटा भी ऑफ रखें. इन सब से बैटरी बचती है.

कई बार आपके खराब चार्जर की वजह से भी ऐसा होता है. यानी आपको अपने स्मार्टफोन के साथ दिया जाने वाला असली चार्जर ही यूज करना चाहिए.

Advertisement
अपने स्मार्टफोन का स्क्रीन टाइमआउट कम कर लें. आपको पता ही होग स्मार्टफोन की डिस्प्ले सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है. खास कर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में. इसलिए स्क्रीन टाइमआउट जितना कम रखेंगे बैटरी उतनी बचेगी. यूज नहीं कर रहे हैं तो स्क्रीन ऑफ ही रहनी चाहिए. अगर आपके स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है तो इसे ऑफ करके मैक्सिमम बैटरी की बचत कर सकते हैं. क्योंकि ये भी बैटरी की खपत करते हैं. ऐसा तब भी कर सकते हैं जब आपकी बैटरी काफी कम हो और चार्जिंग सोर्स पास में न हो, वर्ना ऐसे फीचर्स यूज करने में अच्छे लगते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले सर्विस भी काफी बैटरी ड्रेन करता है. हालांकि आप इसे रोक नहीं सकते हैं. क्योंकि यह एंड्रॉयड के फीचर्स के लिए जरूरी होता है. लेकिन इसका भी उपाय है. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जा कर ऐप्लिकेशन पर टैप करें यहां ALL का ऑप्शन दिखेगा इसे टैप करते ही Google Play Service दिखेंगे. यहां आपको Cache Clear बटन यूज करें. इसे आप हर एक महीने में कर सकते हैं इससे भी बैटरी सेविंग होगी.

Advertisement
Advertisement