scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर का नया लॉक फीचर, ऐसे करें सेट, स्टेप बाइ स्टेप गाइड

Facebook Messenger के लिए अब वॉट्सऐप की तरह ही लॉक फीचर आ चुका है. अब आप इसे भी फेस आईडी या टच आईडी के जरिए अनलॉक कर सकेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

फेसबुक ने मैसेंजर के लिए नया प्राइवेसी फीचर जारी किया है. अब यूजर्स मैसेंजर को लॉक कर सकेंगे. इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ कुछ क्लिक से ही आप इस ऐप को लॉक कर पाएंगे.

फिलहाल ये आईफोन और आईपैड के लिए पेश किया गया है. यानी अगर आप आईफोन या आईपैड में मैसेंजर ऐप यूज करते हैं तो इसे लॉक कर पाएंगे. अगर आपके डिवाइस में फेस आईडी है तो फेस आईडी से अनलॉक कर पाएंगे.

मैसेंजर लॉक टच आईडी वाला आईफोन या आईपैड है तो भी आप इसे टच आईडी से अनलॉक कर पाएंगे. गौरतलब है कि पहले वॉट्सऐप में भी लॉक फीचर नहीं था, लेकिन कुछ महीने पहले कंपनी ने वॉट्सऐप में भी लॉक का फीचर दिया है.

मैसेंजर में ऐसे सेट करें लॉक फीचर

Advertisement

--- अपने डिवाइस से मैसेंजर ओपन करें. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.

--- सेटिंग्स में मेन्यू में प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा, अब यहां टैप करें.

--- यहां कई ऑप्शन्स के साथ ऐप लॉक का भी ऑप्शन दिखेगा.

--- ऐप लॉक को सेलेक्ट करके सबसे ऊपर फेस आईडीय या टच आईडी को ऑन करें.

--- अब यहां आपको चार ऑप्शन मिलेंगे. पहला ऑप्शन सेलेक्ट करने पर हर बार मैसेंजर बंद करने के बाद अनलॉक करने की जरूरत होगी.

--- इसके अलावा तीन ऑप्शन में आपको टाइम लिमिट दिया गया है जो सेट करने इसी के हिसाब से आपका मैसेंजर लॉक होगा.

Advertisement
Advertisement