मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बड़ी कंपनियां अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. अमेरिकी कंपनी HP ने अपना Windows 10 फ्लैगशिप फैबलेट Elite X3 पेश किया है. कंपनी के मुताबिक वह इसके साथ कॉन्टिनम फीचर वाले दो डॉक भी देगी. इनमें से एक इस फोन को कंप्यूटर में कन्वर्ट करने में काम आएगा जबकि दूसरे के जरिए इस मोबाइल को लैपटॉप की तरह यूज किया जा सकता है.
6 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले फैबलेट में क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लगाया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 2 टीबी तक किया जा सकता है. इस फोन के फ्रंट में आईरिस स्कैनर और बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसकी 4,150mAh की दमदार बैट्री वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
दिलचस्प बात यह है कि इस फोन के हाई एंड स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन को माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप Lumia 950XL से भी बेहतर बनाते हैं. इस फोन को बड़े डिस्प्ले से कनेक्ट करके इसे विंडोज 10 कंप्यूटर की तरह यूज किया जा सकेगा. इसके डॉक में कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करके इसे डेस्कटॉप जैसे भी यूज कर सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 15 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11, LTE और दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं.
कंपनी ने ना तो इस फैबलेट की कीमतों का खुलासा किया है ना ही फिलहाल इसके साथ दिए जाने वाले डॉक का. इस फोन को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.