scorecardresearch
 

iPhone 6 का सोशल मीडिया में बना मजाक

एप्पल के नए iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में मजाक बनने लगा. मंगलवार से ट्विटर पर #iphone6 और #AppleLive ट्विटर ट्रेंड्स में चल रहे है. बुधवार से एप्पल के सीईओ टिम कुक और संथापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स के नाम भी ट्रेंड में आ गए हैं.

Advertisement
X

एप्पल के नए iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में मजाक बनने लगा. मंगलवार से ट्विटर पर #iphone6 और #AppleLive ट्विटर ट्रेंड्स में चल रहे है. बुधवार से एप्पल के सीईओ टिम कुक और संस्‍थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स के नाम भी ट्रेंड में आ गए हैं.

ट्विटर पर तो आईफोन और टिम कुक पर चुटकले बनने लगे हैं. हालांकि स्टीव जॉब्स का मजाक नहीं उड़ाया जा रहा बल्कि उनको तो एप्पल के पुराने उत्पादों के लिए याद किया जा रहा है. मजाक तो नए iPhone 6, iPhone 6 Plus और एप्पल के सीईओ टिम कुक का उड़ाया जा रहा है.

Advertisement

सैमसंग ने तो ट्विटर पर कई तरह के वीडियो ऐड पोस्ट किए हैं जिनमें उसने एप्पल के 2 इंजीनियर दिखाए हैं. ये दोनों इंजीनियर अपने मैक (एप्पल का कंप्यूटर) में iPhone 6 की बड़ी स्क्रीन देख कर एक दम उत्साहित हो जाते हैं लेकिन फिर एक इंजीनियर दूसरे इंजीनियर से कहता है कि अब तो बड़ी स्क्रीन हर स्मार्टफोन में आ रही है. और फिर उनका सारा उत्साह खत्म हो जाता है. इसी तरह से सैमसंग ने कई तरह के वीडियो बनाए हैं. इन सभी वीडियो में

सैमसंग ने iPhone 6 और iPhone 6 Plus की तुलना अपने नए Galaxy Note 4 से की है. हालांकि सैमसंग ने इन सभी वीडियो में किसी भी जगह एप्पल के logo का इस्तेमाल नहीं किया है. यह सभी वीडियो सैमसंग के यूट्यूब पेज पर बुधवार 10 सितम्बर को अपलोड किए गए हैं. इन वीडियो में यह कैप्शन दिया हुआ है.
It Doesn't Take a Genius — GALAXY Note 4 with S Pen #NoteTheDifference
 
सैमसंग के अलावा HTC ने भी नए iPhone पर व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया है बड़ी स्क्रीन, बेहतर परफॉरमेंस, एलिगेंट डिजाइन वेलकम टू द पार्टी.
हालांकि स्टीव जॉब्स को तो एप्पल के पुराने उत्पादों के लिए याद किया जा रहा है और कुछ लोग यह भी ट्वीट कर रहे हैं कि स्टीव जॉब्स के बिना एप्पल एक वॉल (दीवार) बनने जा रही है.
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया है कि स्टीव जॉब्स के समय एप्पल का मोटो था कुछ अलग सोचना लेकिन अब वो भी कॉम्पिटिशन में फंस गई है.
एक और ने ट्वीट किया है An apple a day, keeps your money away. #iphone6

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया है Don't knw y #AppleLive & #Iphone6 trending from last two day's what's new in this, all hv seen all this features since 2012. Excpt #Applepay

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement