ताइवानी कंपनी HTC ने ऐसा चार्जर बनाया है जो मोबाइल फोन को मिनटों में चार्ज कर सकता है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह चार्जर है रैपिड चार्जर 2.0 और यह कई तरह के हैंडसेट की चार्जिंग का समय 40 फीसदी तक घटा सकता है.
यह चार्जर क्वॉलकॉम की नई तकनीक न्यू क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है और यह किसी भी तरह के स्मार्टफोन या टैबलेट को तेजी से चार्ज कर सकता है.
कंपनी का दावा है कि रैपिड चार्जर 2.0 किसी भी बैटरी को 15 मिनटों में चार्ज करके उसका टॉक टाइम 8 घंटे तक बढ़ा सकता है. HTC के तमाम फोन इससे चार्ज हो सकते हैं.
रैपिड चार्जर 2.0 मोटोरोला के ट्रबो चार्जर की तरह ही है. HTC ने इस चार्जर की कीमत अभी घोषित नहीं की है. साथ ही इसने अभी यह भी नहीं बताया है कि भारत में यह कब से मिलेगा.