scorecardresearch
 

HTC के इस नए स्मार्टफोन की जानकारियां LEAK, जानें क्या होगा खास

पिछले महीने HTC Desire 12 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी. अब इसी स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट HTC Desire 12 Plus की जानकारी लीक हुई हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये बड़े डिस्प्ले वाला किफायती स्मार्टफोन हो सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पिछले महीने HTC Desire 12 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी. अब इसी स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट HTC Desire 12 Plus की जानकारी लीक हुई हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये बड़े डिस्प्ले वाला किफायती स्मार्टफोन हो सकता है.

एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक, HTC Desire 12 Plus का कोडनेम ब्रिज प्लस रखा गया है. इससे पहले HTC Desire 12 के लिए ब्रिज कोडनेम का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया जा सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि इसमें  1.8GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जाएगा.

कैमरे की बात करें तो लीक खबरें कहती हैं कि इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. HTC Desire 12 Plus की इंटरनल मेमोरी 32GB की हो सकती है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा. इसकी बैटरी 2965mAh की हो सकती है और इसमें क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी मिल सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Band 3 और Band 40 के साथ LTE बैंड्स के रेंज का सपोर्ट मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 158.24x76.54x8.39mm हो सकता है. वहीं इसका वजन 155.01 ग्राम बताया जा रहा है. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा.

Advertisement
Advertisement