HTC One M8 के सफल लॉन्च के बाद अब HTC ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन की दौड़ में आ गया है और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने डुअल सिम सपोर्ट वाले Desire 310 को भारत में लॉन्च कर दिया है.
HTC का ये मॉडल 1.3 क्वॉड कोर मीडिया टेक चिपसेट और 512 MB रैम से लैस है. इस फोन में ब्लिंकफीड और वीडियो हाइलाईडट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं जो आमतौर पर HTC के महंगे हैंडसेट्स में होते हैं. इस फोन में 480x854 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच की स्क्रीन है. फोन में 4GB इंटर्नल मेमोरी भी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Desire 310 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है जो HD रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, वहीं इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है जो यूजर्स को सेल्फी खिंचने में मदद करेगा. कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन में वो हर सुविधा दी गई है जो इस दौर के सारे स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है. यह फोन 4.0 ब्लूटूथ, 802.11b/g/n वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, EDGE, जीपीएस और 3G कनेक्टिविटी से लैस है. भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,700 रुपये रखी गई है.
ये हैं Desire 310 की खूबियां...
- डिस्प्ले: 4.50 इंच
- प्रोसेसर: 1.3GHz
- फ्रंट कैमरा: 0.3 मेगापिक्सल
- रिजोल्यूशन: 480x854 पिक्सल
- रैम: 512MB
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉय 4.2 जेलीबीन
- मेमोर: 4GB
- रियर कैमरा: 5 मेगापिक्सल
- बैटरी: 2000mAh