scorecardresearch
 

HTC ने लॉन्च किया डिजायर 616 और वन (E8) स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर मोबाइल कंपनियों में बेहतर सुविधाओं वाले हैंडसेट बाजार में उतारने की होड़ मची हुई है. इसी क्रम में ताइवान की कंपनी एचटीसी ने दो नए शानदार स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं.

Advertisement
X
HTC ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन
HTC ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर मोबाइल कंपनियों में बेहतर सुविधाओं वाले हैंडसेट बाजार में उतारने की होड़ मची हुई है. इसी क्रम में ताइवान की कंपनी एचटीसी ने दो नए शानदार स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं.

Advertisement

स्मार्टफोन के इन दो मॉडलों को डिजायर 616 और वन (E8) नाम दिया गया है. जहां डिजायर 616 की कीमत 16,900 रुपये रखी गई है वहीं वन (E8) की कीमत 34,990 रुपये है. दोनों ही फोन डुअल सिम वाले होंगे. डिजायर 616 अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगी जबकि वन (E8) इस महीने के अंत तक बाजार में आएगा.

क्या खास है एचटीसी वन (E8) में
एचटीसी वन (E8) 2.5 Ghz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वॉडोर चिपसेट से लैस है. इसमें 5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन लगाया गया है. इसमें 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन के कैमरे पर भी खासा ध्यान दिया गया है और इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 2600 mAh की बैट्री लगाई गई है. ये फोन एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. ये फोन जीएसएम और सीडीएमए नेटवर्क दोनों को ही सपोर्ट करता है.

Advertisement

क्या खास है एचटीसी डिजायर 616 में
एचटीसी ने इस फोन को सोमवार को ही सिंगापुर में लॉन्च कर दिया था. इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.4GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. रैम 1 जीबी का है वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगपिक्सल और रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस फोन में 2,000mAh की बैट्री लगाई गई है. फोन की इंटर्नल मेमोरी 4जीबी की है जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. एचटीसी का ये फोन भी एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement