अपने नए स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार छोटी-छोटी बातें लीक कर रही टेक्नोलॉजी कंपनी एचटीसी ने आखिरकार दो फोन लॉन्च कर दिए हैं. एचटीसी ने डिजायर 616 और एचटीसी वन (ई-8) भारत में लॉन्च कर दिए हैं. जहां एचटीसी 616 अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगा, वहीं एचटीवी वन (ई-8) जुलाई के अंत तक भारत में आएगा. दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम फोन हैं.
एचटीसी वन (ई-8) अपनी एलिगेंस के लिए पहचाना जाएगा, असल में यह एचटीवी वन (एम-8) का ही किफायती वर्जन है. इस फोन में 5 इंच की फुल एचडी एस-एलसीडी 3 स्क्रीन लगी है. 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेकन 801 सीपीयू और 2 जीबी की रैम इस फोन को सुपरफास्ट बनाते हैं. यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें एचटीसी ने अपने सेंस 6 यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल किया है.
अगर आप एक स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरे के शौकीन हैं या आपको सेल्फी का शौक है तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है. यही नहीं स्मार्टफोन में लगी 2600 एमएएच की बैटरी इसे बेहतरीन टॉकटाइम देती है. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और बढ़ाया भी जा सकता है.
यह स्मार्टफोन जीएसएम नेटवर्क के अलावा सीडीएमए नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है. फोन में बूमसाउंड स्पीकर लगाए गए हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मुहैया कराएंगे. इसके अलावा एम8 जैसा ही डॉट कवर इस फोन के साथ भी उपलब्ध होगा.
डिजायर 616 को असल में पिछले सोमवार को सबसे पहले सिंगापुर में लॉन्च किया गया था. इसमें 5 इंच की स्क्रीन लगी है जो 720 पिक्सल का रिजोल्यूशन देती है. इसके अलावा 1.4 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसकी अन्य खूबियां हैं. स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है और 4जीबी की इंटरनल मेमोरी के अलावा माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़या भी जा सकता है.
डिजायर 616 में भी एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट 4.4.2 है, जिसमें एचटीसी ने अपने सेंस यूआई का इस्तेमाल किया है. मजेदार बात ये है कि 616 में एक नॉर्मन सिम कार्ड स्लॉट है और एक माइक्रो सिम स्लॉट. यह फोन डार्क ग्रे और पर्ल व्हाइट जैसे रंगों में उपलब्ध है.
डिजायर 616 की कीमत जहां भारत में 16,900 रुपये रखी गई है वहीं एचटीसी वन (ई-8) 34,990 रुपये में उपलब्ध होगा.