scorecardresearch
 

इंतजार खत्म! HTC Desire 728 Ultra अब भारत में उपलब्ध, कीमत 15,699 रुपये

HTC Desire 728 Ultra स्मार्टफोन अब भारत में 15,699 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. आइए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स के बारे में...

Advertisement
X
HTC Desire 728 Ultra
HTC Desire 728 Ultra

Advertisement

HTC का नया Desire 728 Ultra Edition स्मार्टफोन अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. खास बात ये है कि पहले इसे 16,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया था, लेकिन अब आप इसे 15,699 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल यह सिर्फ ब्राउन कलर में उपलब्ध है.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही, इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी से लैस HTC बूमसाउंड साउंड आउटपुट इसका सबसे खास फीचर है. इस स्मार्टफोन में 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 2TB माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: 1.5 GHz क्वॉड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन
रैम: 3GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
डिस्प्ले: 5.5 इंच एचडी आईपीएस
मेमोरी: 32GB
बैट्री: 2,800 mAh
ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप अपग्रडेबल टू एंड्रॉयड मार्शमैलो
कनेक्टिविटी: gyro sensor, magnetic sensor, Bluetooth 4.1, WiFi (b/g/n), वाई फाई हॉटस्पॉट, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट

Advertisement
Advertisement