ताइवानी कंपनी HTC ने दो नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं. ये हैं डिजायर 820 और डिजायर 820q. ये मिड रेंज स्मार्टफोन हैं और इनके स्क्रीन का आकार 5.5 इंच है और ये एंड्रॉयड (किटकैट) आधारित है. गूगल ने लॉन्च किया Nexus 6 और Android 5.0 lollipop
डिजायर 820 ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस है जबकि डिजायर 820क्यू 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस है. इनमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का. इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग बूम साउंड स्पीकर्स हैं. डिजायर 820 में 2जीबी रैम है जबकि दूसरे में सिर्फ 1जीबी.
कंपनी के ग्लोबल सेल्स और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर चिया-लिन चांग ने कहा कि ये बहुत स्टाइलिश और शक्तिशाली फोन हैं. इनका स्क्रीन भी बड़ा है. इसमें बहुत एडवांस टेक्नोलॉजी है.
डिजायर 820 और 820 q की खास बातें
*स्क्रीन- 5.5 इंच (1280x720 पिक्सल), कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
*प्रोसेसर- ओक्टा कोर (1.5 जीएचजेड और 1जीएचजेड) क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
*रैम- 1 जीबी (820q में) और 2जीबी (820 में), 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 128 माइक्रोएसडी स्लॉट
*ओएस- एंड्रॉयड 4.4
*सिम- डुअल सिम
*कैमरा- 13 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, एफ2.2 अपर्चर, बीएसआई सेंसर, 28 मिमी लेन्स, 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
*फ्रंट कैमरा- 8 एमपी, 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
*आकार- 7.4 मिमी मोटा, 155 ग्राम वजन
*साउंड- एचटीसी ब्लूम साउंड, डुअल फ्रंटल स्टीरियो स्पीकर्स
*अन्य फीचर- 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0 जीपीएस
*बैटरी- 2600 एमएएच
*कीमत- डिजायर 820- 24,990 रुपये और डिजायर q - 22,500 रुपये