scorecardresearch
 

HTC लाया नया 4G वाला डिजायर 510 स्मार्टफोन

ताइवानी कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 510 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 1.2 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 410 प्रॉसेसर से चलता है. यह 64 bit एआरएम कॉर्टेक्स A53 पर आधारित है.

Advertisement
X
HTC का 4जी वाला डिजायर 510 स्मार्टफोन
HTC का 4जी वाला डिजायर 510 स्मार्टफोन

ताइवानी कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 510 4G  LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 1.2 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 410 प्रॉसेसर से चलता है. यह 64 bit एआरएम कॉर्टेक्स A53 पर आधारित है.

Advertisement

इसका स्क्रीन 4.7 इंच का है और यह एंड्रायड किटकैट से लैस है. इसमें 5 एमपी रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है. इसमें कोई फ्लैश नहीं है. यह सिंगल सिम फोन है. इसमें एचटीसी ब्लैंकफीड भी है.

कंपनी ने घोषणा की है कि यह हैंडसेट यूरोप और एशिया के देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उसने इसकी कीमत नहीं बताई है. फिर भी समझा जाता है कि यह सस्ता ही होगा.

डिजायर 510 की खास बातें
*स्क्रीन- 4.7 इंच(854x480 पिक्सल) डिस्पले
*प्रॉसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रॉसेसर
*रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
*ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट
*कैमरा- 5एमपी रियर, 0.3 फ्रंट कैमरा
*आकार- 9.99 मिमी मोटाई, 158 ग्राम वज़न
*अन्य फीचर- 4जी, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस
*बैटरी- 2100 एमएएच
*रंग- सफेद और मेरिडिएन ग्रे

Advertisement
Advertisement