scorecardresearch
 

HTC ने लॉन्‍च किया शानदार सेल्फी स्मार्टफोन

ताइवान की कंपनी HTC ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है डिजायर EYE और यह सेल्फी के शौकीनों को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा है.

Advertisement
X
HTC का सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन डिजायर EYE
HTC का सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन डिजायर EYE

ताइवान की कंपनी HTC ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है डिजायर EYE और यह सेल्फी के शौकीनों को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा है.

Advertisement

यह ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) आधारित स्मार्टफोन है और इसमें 4 जी सपोर्ट भी है. इसका रैम 2 जीबी का है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 128 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसका स्क्रीन 5.2 इंच का है जिसमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन है.

यह वाटर और डस्ट प्रूफ फोन है और इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा डुअल एलईडी लाइट के साथ है. दिलचस्प बात यह है कि इसका फ्रंट में भी ऑटो फोकस कैमरा है. इनसे फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है.

यह स्मार्टफोन 2.3 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जी के अलावा, 3 जी और 2 जी को भी सपोर्ट है. इसके अन्य फीचर्स हैं एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई. इसकी बैटरी 2400 एमएएच की है और 20 घंटों का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

इसकी मोटाई 8.5 मिमी है और इसका वजन 154 ग्राम है. यह मैट व्हाइट और सबमरीन ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. इसमें 22 मिमी वाइड ऐंगल लेन्स है. इस कैमरे में कई खूबियां हैं मसलन फेस ट्रैकिंग, स्क्रीन शेयर, स्प्लिट कैप्चर, पेश फ्यूजन, लाइव मेकअप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, फोटो बूथ वगैरह. यानी इससे खींचे गए फोटो को आप अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं.

कंपनी ने इसकी कीमत अभी घोषित नहीं की है.

Advertisement
Advertisement