ताइवान की स्मार्टफोन मेकर एचटीसी ने भारत में Desire 630 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,990 रुपये है और यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. फिलहाल यह व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान पेश किया गया था. इसके साथ ही Desire 530 और Desire 825 भी लॉन्च किए गए थे. इस स्मार्टफोन के साथ 24 बिट हाइ रेज इयरफोन मिलेंगे.
5 इंच एचडी सुपर एलसीडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.6GHz क्वाडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 2GB रैमस के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 2TB तक की जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और बीएसआई सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतरीन साउंड इफेक्ट्स के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ बूम साउंड स्पीकर्स लगाए गए हैं. इसकी बैट्री 2,200mAh की है और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Sense 7 UI पर चलता है.