ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने HTC ने अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन
One सीरीज का नया स्मार्टफोन M9s लॉन्च किया है. पहले इसे चीन के लिए लॉन्च
किया गया था अब कंपनी ने इसे ताइवान में लॉन्च करने का फैसला किया है जहां
इसकी कीमत 12,000 ताइवानी डॉलर (24248.08 रुपये) है.
इस फोन में 16GB इंटरनल मेमोरी और 2GB रैम के साथ 2.2GHz स्पीड का MediaTek Helio X10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 5 इंच की एचडी (1920x1080) स्क्रीन वाले इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और बैट्री 2,840 mAh की है. उम्मीद है कि इसकी बैट्री और Helio प्रोसेसर बाजार में इसे अच्छे रिव्यू दिलाएंगे.
इस बजट में ऐसे स्पैसिफिकेशन वाले काफी स्मार्टफोन हैं पर बैट्री और प्रोसेसर के मामले में यह फोन दूसरों से बेहतर हो सकता है. इस फोन सिंगल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.
स्पैसिफिकेशन