Global Smartphone कंपनी HTC ने अपना पहला मेटावर्स स्मार्टफोन HTC Desire 22 Pro लॉन्च किया है. इसमें और क्रिप्टो और NFT फंक्शनलिटी भी दी गई है. इससे यूजर्स मेटावर्स कंटेंट, क्रिप्टोकरेंसी और NFT को मैनेज कर पाएंगे.
Viverse ऐप से यूजर्स अपना खुद का वर्चुअल स्पेस क्रिएट कर सकते हैं और वर्चुअल मार्केटप्लेस से NFT खरीद सकते हैं. HTC Desire 22 Pro को एक मिड रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Viverse प्लेटफॉर्म VR, AR, AI और ब्लॉकचेन को कंबाइन करता है. कंपनी ने इसमें 5G को भी की कंपनोनेंट के तौर पर दिया है. कंपनी का ये नया स्मार्टफोन HTC के फ्लैगशिप Vive Flow VR हेडसेट पर काम करता है.
ये भी पढ़ें:- 35,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट Inverter AC, खूब चलाने के बाद भी बिजली बिल आएगा बहुत कम
Vive Manager ऐप के जरिए VR हार्डवेयर को सेटअप और मैनेज किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, HTC Desire 22 Pro में बिल्ट-इन क्रिप्टो वॉलेट Ethereum और Polygon-बेस्ट एसेट्स के लिया दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4520mAh की बैटरी दी गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में कंपनी ने पहला क्रिप्टो स्मार्टफोन Exodus1 लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में हार्डवेयर वॉलेट की सिक्योरिटी दी गई थी. जिससे यूजर्स क्रिप्टो एसेट्स को फोन पर खरीद, रिसीव या स्टोर कर सकते थे. इसकी कीमत 459 डॉलर (लगभग 36,000 रुपये) रखी गई है.
कई दूसरी कंपनियां जैसे Microsoft और Meta मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. पिछले हफ्ते एक इवेंट में Solana Labs ने घोषणा की वो Web 3 स्मार्टफोन Saga को लॉन्च करेगा जिसे साल 2023 में रिलीज किया जाएगा. HTC Desire 22 Pro के भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.