scorecardresearch
 

23,990 रुपये में लॉन्च हुआ HTC का कैमरा स्पेशल स्मार्टफोन

iPhone 6S जैसे 3D टच फीचर के साथ एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. इसमें क्वाड एचडी डिस्प्ले और 4GB रैम के साथ सभी हाई एंड फीचर्स उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
HTC One M9+ Cam Edition
HTC One M9+ Cam Edition

Advertisement

HTC ने हाल ही में जर्मनी में One M9 का प्राइम कैमरा एडिशन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसे भारत में पेश किया है, इसे एचटीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. HTC M9+ Prime कैमरा एडिशन की कीमक 23,990 रुपये है.

यह दरअसल HTC ने अपने पुराने फ्लैगशि One M9 का नया वैरिएंट है. इसकी खासियत इसका कैमरा है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS), डुअल एलईडी फ्लैश और 4K रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर One M9 की तरह ही हैं. इसमें 2.2GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio X10 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप बेस्ड Sense 7UI दिया गया है. इसकी बैट्री 2,850mAh की और इसमें कनेक्टिविटी के लिए दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही तमाम फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement