scorecardresearch
 

HTC के दो नए डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये हैं डिजायर 620 डुअल सिम और डिजायर 620G डुअल सिम. इन दोनों के स्क्रीन 5 इंच के हैं और इनका डिस्पले आईपीएस है.

Advertisement
X
HTC स्मार्टफोन
HTC स्मार्टफोन

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये हैं डिजायर 620 डुअल सिम और डिजायर 620G डुअल सिम. इन दोनों के स्क्रीन 5 इंच के हैं और इनका डिस्पले आईपीएस है. ये एंड्रॉयड किटकैट आधारित फोन हैं और इनमें 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है. यह 1080 P वीडियो रिकॉर्ड करता है.

Advertisement

इन दोनों हैंडसेट में मुख्य अंतर प्रोसेसर का है. एचटीसी डिजायर 620 डुअल सिम 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉसकॉम प्रोसेसर से लैस है और यह 4एलटीई को सपोर्ट करता है. एचटीसी डिजायर 620G डुअल सिम 1.7 ओक्टा कोर प्रोसेसर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है और इसमें 3जी कनेक्टिविटी ही है.

इन दोनों में 1जीबी रैम है और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इनमें एक्सपेंशन की गुंजाइश भी है. इनकी बैटरी 2100 एमएएच की है.

डिजायर 620 व डिजायर 620G की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच(1280x720 पिक्सल), आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- डिजायर 620 डुअल सिम-1.7 क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
* प्रोसेसर- डिजायर 620G डुअल सिम-1.7 ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी 6592 प्रोसेसर
* रैम- 1जीबी, 8 जीबी इंटरनल मेमरी, 128 जीबी एक्सपेंडेब्ल मेमरी (डिजायर 620) * ओएस- एंड्रॉयड 4.4 एचटीसी सेंस 6यूआई
* कैमरा- 8 एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ, 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
* कैमरा- 5एमपी फ्रंट कैमरा बीएसआई सेंसर
* आकार- 9.6 मिमी, वज़न 160 ग्राम
* स्पीकर्स- डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स
* अन्य फीचर्स- वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2100 एमएएच
* कीमत- 620 डुअल सिम 225 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये)

Advertisement
Advertisement