scorecardresearch
 

M10 : HTC ने PowerOf10 हैशटेग के साथ जारी किया फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर

सैमसंग, एलजी और शाओमी ने बाजार में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. अब HTC ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन M10 का टीजर जारी किया है.

Advertisement
X
जल्द आएग HTC M9
जल्द आएग HTC M9

Advertisement

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 16 में लोगों की निगाहें HTC के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भी टिकी थीं पर ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने इस इवेंट में सिर्फ मिड रेंज फोन ही पेश किए. अब कंपनी ने PowerOf10 हैशटैग के साथ एक टीजर जारी किया है और जल्द ही फ्लैगशिप M10 लॉन्च किया जा सकता है.

यूट्यूब पर कंपनी ने एक टीजर पब्लिश किया है जिसमें कोई स्मार्टफोन नहीं दिख रहा है. इस वीडियो में यह बताया जा रहा है कि कर्मचारी इस फोन के लिए इतने उत्साहित हैं कि अब वो ऑफिस से घर नहीं जा रहे हैं, और लगातार इसपर काम कर रहे हैं.

फिलहाल कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्विटेशन भेजना शुरू नहीं किया है, न ही लॉन्च की तारीख का ऐलान किया है. इस फोन से काफी उम्मीदे हैं और इसकी कुछ जानकारी लीक भी हुई हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इस फोन में क्वाड एचडी रिजोलुशन के साथ 5.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की भी खबर है. इसके अलावा कंपनी इसमें 2.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) कैमरा देने की तैयारी में है.

हाल ही में लॉन्च हुए कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में इसे टक्कर देने के लिए तैयाह हैं.  इनमें से Galaxy S7, S7 Edge, LG G5 और MI 5 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन में अभी तक के हाई एंड स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि HTC अपने फ्लैगशिप में इनसे क्या अलग देती है.

Advertisement
Advertisement