scorecardresearch
 

चीन के कस्टमर्स को नहीं पसंद आया HTC10, अभी तक बिके 215 स्मार्टफोन : रिपोर्ट

क्या आप यकीन करेंगे की चीन में एचटीसी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC को अभी तक सिर्फ 251 लोगों ने खरीदा है.

Advertisement
X
HTC 10
HTC 10

Advertisement

ताइवान की मशहूर स्मार्टफोन मेकर एचटीसी के बुरे दिन खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप HTC10 लॉन्च किया है लेकिन चीन के लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है. आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक हैरान करने वाली रिपोर्ट बता दें.

न्यूज वेबसाइट फोकस ताइवान की रिपोर्ट के मुताबिक कम स्पेसिफिकेशन वाला कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC10 चीन में फ्लॉप रहा है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है, ' चीन के कस्टमर्स ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के लेटेस्ट फ्लैगशिप HTC10 को ठंढे पानी में डुबो दिया है. इसके प्री ऑर्डर और बिक्री से पता चलता है कि यहां के बाजार में इस इस नए फोन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.'

इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने चीन के मशहूर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म TMall और Jingdong Mall पर 25 अप्रैल से इस फोन के लिए प्री ऑर्डर लेना शुरू किया था. तब से अभी तक ग्यारह दिन हो गए और HTC10 के सिर्फ 251 यूनिट्स के लिए ही लोगों ने ऑर्डर किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि HTC10 को नए और पावरफुल प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन चीन के बाजार में इसका HTC10 Lifestyle वर्जन बेचा जा रहा है . इस फोन में पुराना प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 652 और 3GB रैम दिया गया है. हालांकि इसके अलावा तमाम स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं.

जाहिर कम स्पेसिफिकेशन वाला एचटीसी का यह फोन वहां के लोगों को पसंद नहीं आया होगा. हालांकि एचटीसी की चीन की वेबसाइट में HTC10 जल्द लॉन्च होने की बात लिखी है.

Advertisement
Advertisement