हाल ही में एचटीसी ने Powerof10 हैशटैग के साथ अगले फ्लैगशिप का टीजर जारी किया था. हालांकि इसमें स्मार्टफोन नहीं दिखा. कंपनी ने अब अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोन के कैमरे की फोटो ट्वीट की है जिसमें लिखा है कि इसमें वर्ल्ड क्लास फ्रंट और बैक कैमरे होंगे.
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अपने प्रतियोगियों के मुकाबले बेहतर कैमरा दिया था. इससे उम्मीद की जा रही है कि अगले स्मार्टफोन के कैमरा का सीधा मुकाबला सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 7 से होगा.
पिछले हफ्ते एचटीसी के आने वाले स्मार्टफोन की कथित फोटो लीक हुई थी जिसमें यह पिछले वर्जन के फ्लैगशिप की तरह लग रहा है. हालांकि कंपनी ने भी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें स्मार्टफोन ऐज दिख रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इस फोन में क्वाड एचडी रिजोलुशन के साथ 5.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की भी खबर है. इसके अलावा कंपनी इसमें 2.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) कैमरा देने की भी तैयारी में है.
हाल ही में लॉन्च हुए कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में इसे टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इनमें से Galaxy S7, S7 Edge, LG G5 और MI 5 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन में अभी तक के हाई एंड स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि HTC अपने फ्लैगशिप में इनसे क्या अलग देती है.