ताइवान की कंपनी HTC ने भारत में Desire 626 डुअल सिम स्मार्टफोन की कीमते घटा दी हैं. इसे 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसके बाद 1,000 रुपये की कटौती की गई. अब इसकी कीमत 2,000 रुपये घटा दी गई है. कस्टमर्स इसे 11,990 रुपय में खरीद सकते हैं.
5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें बीएसआई सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,000mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE सहित 3G, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.