ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'दबने' वाला होगा, जिसे 'HTC U' नाम दिया गया है. इसे 16 मई को पेश किया जाएगा. कंपनी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. अब खबर ये भी है इस स्मार्टफोन के नाम के साथ एक नंबर भी जुड़ा होगा वो है 11.
Squeeze for the Brilliant U. 05.16.2017 https://t.co/89OuHXbBlt pic.twitter.com/jLaeFD2wMW
— HTC (@htc) April 20, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HTC के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम HTC U 11 हो सकता है. ये HTC 10 का अगला वर्जन हो सकता है. रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि ये स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड और सिल्वर में पांच कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है. इसमें न्यू एज सेंसर फीचर आने की बात भी बताई जा रही है.
पुरानी लीक हुई खबरों के मुताबिक, डुअल सिम वाला HTC U एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा और इसमें 5.5-इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा. खबर ये भी है कि इसमें 4GB या 6GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC भी होगा.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके बैक में 12- मेगापिक्सल Sony IMX362 सेंसर और फ्रंट में 16- मेगापिक्सल IMX351 सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है.
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर भी दिया जा सकता है जो 3D ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएगा.