HTC आज अपने HTC U Ultra को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने ट्विटर के जरिए इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी. इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इंवेट के दौरान की जाएगी. लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज 3:30 बजे से शुरू होगा जिसे फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है.
पिछले महीने ताइवान की इस कंपनी ने HTC U Ultra और HTC U Play को लॉन्च किया था. जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टेक्नोलॉजी से लैस है. ये ऐसी तकनीक है जिससे आपका स्मार्टफोन आपके रोजाना की जिंदगी के जरूरतों को नोट करने के बाद आपको उसी से संबंधित सुझाव देगा. जैसे आपके फोन को रोजाना कितनी बैटरी की जरूरत होती है. जरूरत महसूस होने पर ये सिस्टम आपको खुद ही फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए कह देगा.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO सत्या नडेला आज मुंबई में, 'फ्यूचर डिकोडेड' इवेंट में लेंगे हिस्सा
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में HTC USonic फीचर भी है जो आपके कान के अंदर के शेप की पहचान 'सोनार लाइक पल्स' के जरिए करता है. HTC U Ultra में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और ये सफायर ब्लू, कॉसमेटिक पिंक और आइस व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा.
4G छोड़िए ये रहा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन!
HTC U Ultra में 5.7 इंच का स्क्रीन के साथ ही क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB के दो वेरिएंट में मिलेगा जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go
इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें f/2.8 का अपर्चर, डुअल टोन LED फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. HTC U Ultra में कनेक्टीविटी के लिए VoLTE के साथ 4G LTE, GPS, Bluetooth v4.2,wi-fi, NFC, DLNA, Miracast, HTC Connect, और USB Type-C दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 54,000 रुपये तक होने की संभावना है.