scorecardresearch
 

HTC U11 Life के लिए जारी किया गया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

U11 को ओरियो अपडेट देने के बाद अब HTC U11 Life के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी किया गया है. HTC ने इस साल की शुरुआत में U11 Life को बतौर किफायती स्मार्टफोन उतारा था. तब इसमें एंड्रॉयड नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था.

Advertisement
X
U11 Life
U11 Life

Advertisement

U11 को ओरियो अपडेट देने के बाद अब HTC U11 Life के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी किया गया है. HTC ने इस साल की शुरुआत में U11 Life को बतौर किफायती स्मार्टफोन उतारा था. तब इसमें एंड्रॉयड नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था.

HTC के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के लिए वाइस प्रेसिडेंट मो वर्सी ने गुरुवार को U11 Life के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी करने के लिए ऐलान किया. वर्सी ने ट्वीट के जरिए पुष्टि की कि शुरुआत में अपडेट को U11 Life स्मार्टफोन के अनलॉक्ड वर्जन के लिए रोलआउट किया जाएगा.

जिस ग्राहक के भी पास U11 Life स्मार्टफोन अनलॉक्ड वर्जन है वो एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को Settings > About phone > System updates में जाकर चेक कर सकता है. आने वाले हफ्तों में इस अपडेट को कैरियर-लॉक्ड U11 Life डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. हालांकि इस बाबत कोई भी जानकारी HTC की ओर से नहीं दी गई है.

Advertisement

HTC U11 Life की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD सुपर LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. इसे दो वैरिएंट- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इसके स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 2600mAH की बैटरी दी गई है. इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसका वजन 142 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement