scorecardresearch
 

HTC का ये स्मार्टफोन देगा सैमसंग को टक्कर

इसमें कोई शक नहीं कि एचटीसी वन एक बेहतरीन फोन है. लेकिन अब कंपनी ने इस फोन की अगली पीढ़ी को पेश कर दिया है. हालांकि इस फोन का 2013 में लॉन्‍च हुए पिछले एचटीसी वन से ही प्रेरित है, लेकिन इसे नई तरह की फिनिशिंग दी गई है.

Advertisement
X
अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक भारत में लॉन्‍च होगा HTC का यह स्मार्टफोन
अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक भारत में लॉन्‍च होगा HTC का यह स्मार्टफोन

इसमें कोई शक नहीं कि एचटीसी वन एक बेहतरीन फोन है. लेकिन अब कंपनी ने इस फोन की अगली पीढ़ी को पेश कर दिया है. हालांकि यह फोन 2013 में लॉन्‍च हुए पिछले एचटीसी वन से ही प्रेरित है, लेकिन इसे नई तरह की फिनिशिंग दी गई है. नए एचटीसी वन को फुल मेटल बॉडी में पेश किया गया है और इसमें हेयरलाइन ब्रश फिनिश दी गई है. यह फोन आपको हाई-एंड लग्‍जरी घड़ी की याद दिलाएगा. पकड़ने में यह फोन बेहतरीन लगता है और एचटीसी वन के ग्राहकों को यह खूब पसंद आएगा.

Advertisement

फोन की अच्‍छी बात यह है कि इसकी मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में टैप टू वेक फीचर दिया गया है, यानी जैसे ही आप फोन की स्‍क्रीन पर टैप करेंगे फोन खुल जाएगा. यही नहीं इस फोन में लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है.

नए एचटीसी वन में 5.5 इंच की सुपर एलसीडी-3 स्‍क्रीन है, जिसमें गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 का इस्‍तेमाल किया गया है और इसी कारण इसकी स्‍क्रीन बेहद मजबूत है. क्‍वाडकोर स्‍नैपड्रैगन 801 सिस्‍टम चिप और 2 जीबी की रैम इसकी अन्‍य खूबियां हैं, जो बेहद जरूरी और खास हैं.

2013 में लॉन्‍च हुए एचटीसी वन की ही तरह फोन के पिछले हिस्‍से में 4 अल्‍ट्रापिक्‍सल कैमरा लगा है, लेकिन इसे दुनिया के पहले डुओ कैमरा के साथ बेहतर किया गया है और आपको इसके साथ ही यू-फोकस डेप्थ सेंसर भी मिलेगा. इसकी मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से तस्‍वीरें ले सकते हैं और पोस्‍ट प्रोसेसिंग में भी तस्‍वीर के फोर-ग्राउंड व बैकग्राउंड के फोकस को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप सेल्‍फी के शौकीन हैं तो फोन के अगले हिस्‍से में 5 मेगापिक्‍सल का बीआईएस कैमरा लगा है.

Advertisement

हालांकि फोन को भारत में पेश करने के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा हे कि यह अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक भारत में लॉन्‍च हो जाएगा. कीमत इस फोन का एक और फीचर हो सकता है, क्‍योंकि सैमसंग भी इसी हफ्ते भारत में सैमसंग एस 5 को लॉन्‍च कर रहा है और यह उसके लिए अच्‍छा प्रतिद्वंदी हो सकता है. माना जा रहा है कि इस फोन की भारत में कीमत करीब 45 से 50 हजार के बीच होगी.

एचटीसी का यह नया फोन तीन रंगों गन मेटल ग्रे, सिल्‍वर और गोल्‍डन कलर में उपलब्‍ध रहेगा. गोल्‍डन कलर में यह फोन साल के अंत तक लॉन्‍च होगा.

Advertisement
Advertisement