scorecardresearch
 

एचटीसी का धांसू कैमरे वाला नया फोन M9 लीक

ताइवानी कंपनी का नया स्मार्टफोन एचटीसी वन M9 लीक हो गया है. इसके पहले भी इसके इमेज के लीक होने की खबरें आई थीं लेकिन इस बार काफी विवरण सामने आया है.

Advertisement
X

ताइवानी कंपनी का नया स्मार्टफोन एचटीसी वन M9 लीक हो गया है. इसके पहले भी इसके इमेज के लीक होने की खबरें आई थीं लेकिन इस बार काफी विवरण सामने आया है. एक वेबसाइट के मुताबिक इसमें एटचीसी के पहले के हैंडसेटों से कहीं ज्यादा बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका रियर कैमरा जो 20.7 एमपी का है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसका डिस्पले 1080पी है. बताया जा रहा है कि इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन का नए जेनरेशन का 810 प्रोसेसर है. दिलचस्प बात है कि इसका रैम 3जीबी का है. इसकी बैटरी 2840 एमएएच की है.

इस फोन का स्टार्ट बटन इसकी दाईं ओर है जहां अन्य बटन लगे हुए हैं. इससे इसे स्टार्ट करना आसान हो गया है.

इसमें बूम साउंड स्पीकर लगे हुए हैं. ये स्पीकर लीक किए गए इमेज में दिख रहे हैं. इसके ऊपर नीचे पतली पट्टियां हैं जो देखने में सुंदर है. कंपनी ने अपने अन्य मॉडलों की तरह इसे भी सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement
Advertisement