scorecardresearch
 

Huawei का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Huawei Enjoy 8e Youth को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत CNY 799 (लगभग 8,500 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध होगा. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
X
Huawei Enjoy 8e Youth
Huawei Enjoy 8e Youth

Advertisement

Huawei Enjoy 8e Youth को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत CNY 799 (लगभग 8,500 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन-ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध होगा. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Huawei Enjoy 8e Youth के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Huawei Enjoy 8e Youth एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.1 पर चलता है और इसमें  18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) LCD पैनल दिया गया है. इसमें 2GB रैम और PowerVR GE1800 GPU के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसक रियर में PDAF और एक डुअल टोन LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सॉफ्ट लाइट LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Huawei ने इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से  Enjoy 8e Youth में 4G LTE , Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, FM रेडियो और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3020mAh की है.

Advertisement
Advertisement