scorecardresearch
 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्टफोन Honor View 10 के लिए कल से होगा रजिस्ट्रेशन

कंपनी का दावा है कि Huawei Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें इन बिल्ट NPU यानी न्यूरल नेटवर्क प्रोसेसिंग युनिट दिया गया है. इस प्रोसेसर से कस्टमर्स को तेज, मजबूत और बेहतर स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस मिलेगा.

Advertisement
X
Honor View10
Honor View10

Advertisement

चीनी कंपनी Huawei की सहायक स्मार्टफोन मेकर Honor ने अपने अगले स्मार्टफोन Honor View 10 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन दुनिया के सबसे पावरफुल और क्रांतिकारी चिपसेट Kirin 970 पर चलता है और इसमें Android Oreo बेस्ड EMUI 8.0 दिया गया है.  

कंपनी का दावा है कि Huawei Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें इन बिल्ट NPU यानी न्यूरल नेटवर्क प्रोसेसिंग युनिट दिया गया है. इस प्रोसेसर से कस्टमर्स को तेज, मजबूत और बेहतर मोबाइल एक्सपीरिएंस मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें दिया गया डीप लर्निंग यूजर एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर करेगा.

Honor View 10 की बिक्री दो वैरिएंट नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में होगी.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. प्रोसेसर के बारे में पहले भी बताया है, इसमें ऑक्टाकोर Kirin 970 प्रोसेसर है जबिक बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali- G72 जीपूयू दिया गया है. इसकी बैटरी 3,750mAh है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग फीचर भी है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरे 20 मेगापिक्सल का है. इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

हुआवे इंडिया (सेल्स) के वाइस प्रेसिडेंट पी. संजीन ने कहा है, ‘Honor View 10 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो स्मार्टफोन की काबलियत को रीडिफाइन करेगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट प्रोसेसर लगाया गया है’

Advertisement
Advertisement