scorecardresearch
 

8 जनवरी से मिलेगा Honor View 10, ये है कीमत

Honor View 10 सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है. बिक्री की बात करें तो यह 8 जनवरी से मिलना शुरू होगा.

Advertisement
X
Honor View10
Honor View10

Advertisement

हुआवे की सहायक कंपनी Honor ने हाल ही में चीन में Honor View 10 लॉन्च किया है. अब यह भारत आने वाला है यानी इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी. इसके लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अब इसकी कीमतें भी सामने आ गई हैं. लॉन्च से पहले इसकी कीमतें आ गई हैं. Honor View 10 भारत में 29,999 रुपये में मिलेगा. स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी के लिहाज से कंपनी ने इसकी कीमतें आक्रामक रखी हैं ताकि इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन की टक्कर दी जा सके.

Honor View 10 सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है. बिक्री की बात करें तो यह 8 जनवरी से मिलना शुरू होगा.

Honor View 10 में 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन फुल एचडी प्लस है और यह 5.99 इंच का है. इसमें AI आधारित Huawei HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.36GHz का है. इसमें 6GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है. यह एंड्रॉयड ओरिया बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है.  

Advertisement

हुआवे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स ने कहा है, ‘Honor View 10 लॉन्च स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक नए युग की शुरुआत जैसा है और इससे कस्टमर्स स्मार्टफोन से इंटेलिजेंट फोन्स की तरफ शिफ्ट होंगे. यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को भी फॉलो करता है और इसकी कीमत ग्लोबल वैरिएंट से कम रखी गई है.’

इसमें दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है यानी आप अपने चेहरे से इसे अनलॉक कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है और इसमें सिक्योर फेस अनॉक फीचर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक 16 मेगापिक्सल का RGB सेंसर है जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. इसमें f/1.8 अपर्चर दिया गया है और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE  सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB Type C दिया गया है. इसकी बैटरी 3,750 की है यानी इससे अच्छे बैकअप की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement