हुवेई के सब ब्रांड Honor ने भारत में बजट स्मार्टफोन Honor 5C लॉन्च किया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है और 30 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसे इसी साल अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था.
5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4G LTE और डुअल सिम सपोर्ट दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें LTE Cat 6 सपोर्ट भी है जिससे इसमें 300Mbps डाउनलोड और 50Mbps के स्पीड से अपलोडिंग की जा सकती है.
इसमें कंपनी का अपना HiSilicon Kirin 650 ऑक्टाकोर प्रोसेसरके साथ 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
Honor 5C में फोटोग्राफी के लिए एवईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है फोन अनलॉक करने के काम आएगा.
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Emotion UI 4.1 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस, ऐज, 3जी, जीपीएस और वाई फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.