हुवेई ने Nexus 6P का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 43,999 रुपये है. कंपनी का यह वैरिएंट गोल्ड कलर का है जिसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. फिलहाल इसकी प्री-बुकिंग हो रही है.
सितंबर में गूगल ने दो Nexus 6P और 5X लॉन्च किए थे. भारत में लॉन्च होने के बाद नेक्सस 5X के दामों में 7,500 रुपये तक की कटौती की गई है. कंपनी ने इस गोल्ड वैरिएंट स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर देने का भी ऐलान किया है जिसमें सेलेक्टेड बैंक्स के डेबिट कार्ड से खरीदने पर पहले तीन दिनों तक एडिशनल 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस फोन को दुनिया भर में काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. खासकर इसके डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने इसे काफी पसंद किया है. पहली बार Huawei ने Nexus स्मार्टफोन बनाया है जिसमें 5.7 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट लगाया गया है. इसका रियर कैमर 12.3MP का दिया गया है जबकि फ्रंट फेसिंग कैरा 8 मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन नेक्सस 6 का अगला वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था.