हुआवे ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. पहला Honor 8, जो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है. दूसरा एक बजट स्मार्टफोन Honor Holly 3 जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह पहला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे भारत में बनाया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से यह स्मार्टफोन बेहतर साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz ऑक्टाकोर Kirin 620 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
इसकी बैटरी 3,100 mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई, डायरेक्ट वाईफाई और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बना कंपनी का EMUI 4.1 दिया गया है.