scorecardresearch
 

3 रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Huawei Mate 20 Pro

अब भारतीय बाजार में तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की रेस तेज होती दिख रही है. सैमसंग के  बाद हुआवे ने भी तीन कैमरे वाल स्मार्टफोन पेश किया है. हालांकि ये हाई एंड स्मार्टफोन है.

Advertisement
X
Huawei Mate 20 Pro
Huawei Mate 20 Pro

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे ने भारत में Mate 20 Pro लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, ब्लैक और ट्वाइलाइट कलर्स में उपलब्ध होगा. 4GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है.

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी सेनहाइजर का हेडफोन्स 2,000 रुपये में दे रही है जिसकी कीमत आम तौर पर 29,000 रुपये है. हेडफोन्स के साथ यह फोन ऐमेजॉन पर 71,990 रुपये में मिलेगा. सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 3 दिसंबर से होगी. इस स्मार्टफोन को सिर्फ ऐमेजॉन की वेबसाइट से खरीद सकेंगे.

Huawei Mate 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें OLED डिस्प्ले पैनल यूज किया गया है. इसमें  6GB/ 8GB रैम के साथ फ्लैगशिप HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है जो कंपनी का इन हाउस चिपसेट है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128/ 256GB की है. जिसे नैनो कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Mate 20 Pro के रियर में P20 Pro की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. तीनों कैमरों की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 40-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं, आखिरी कैमरे की बात करें तो ये 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस वाला है, जिसका अपर्चर f/2.4 है.

वहीं, इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. यहां 3D फेस अनलॉकिंग का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,200mAh की है. इसमें ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, डुअल-बैंड ब्लूटूथ v5.0, aptX के साथ ब्लूटूथ v5.0 LE, GPS/ A-GPS, ग्लोनास और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement