scorecardresearch
 

6GB रैम और 256GB मेमोरी वाला Mate 9 Porsche Design लॉन्च

Huawei Mate 9 Porsche Design एक हाई एंड स्मार्टफोन जिसमें तमाम खूबियां हैं, लेकिन यह लिमिटेड एडिशन है और इसका स्मार्टफोन लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये है.

Advertisement
X
Huawei Mate 9 Porsche Design
Huawei Mate 9 Porsche Design

Advertisement

हुवेई ने एक नया स्मार्टफोन Huawei Mate 9 लॉन्च किया है. ये साधारण स्मार्टफोन ही है जिसके स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं. लेकिन इसके साथ एक खास स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है Porsche Design. इसकी कीमत 1,395 यूरो (लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये) है. यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है और यह ग्रेफाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री दिसंबर के आखिर से एशिया, मिडिल इस्ट और यूरोपियन बाजार में शुरू होगी.

Huawei Mate 9 Porsche Design में 5.5 इंच क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ 6GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें HiSilicon Kirin 960 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.4GHz और बेहतर ग्रैफिक्स के लिए ARM Mali-G71 GPU दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल लेंस कैमरा दिया गया है. इसे Leica के कैमरे लगे हैं एक 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जबकि दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 20 मिनट चार्ड करके पूरे दिन तक चलाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी कनेक्टर के बदले USB Type C दिया गया है.

इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन 7.0 नूगट बेस्ड कंपनी यूजर इंटरफेस EMUI 5.0 दिया गया है.

Advertisement
Advertisement